वैशाली के पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र के मनोरा गांव में दबंगों द्वारा एक महिला और उसकी बेटी के साथ जमकर पिटाई की गई। इस मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो 31 जुलाई का है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से महिला के पैतृक जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। रात के अंधेरे में उस जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा था। जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

इधर, महिला की बेटी उसे बचाने के लिए पहुंची तो दबंगों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में महिला और उसकी बेटी जख्मी हो गईं। फिलहाल उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद बेलसर ओपी क्षेत्र के मनोरा गांव निवासी संतलाल पंडित ने अपने ही पट्टीदार महेश पंडित, गणेश पंडित समेत आधा दर्जन हमलावरों पर बेलसर ओपी में FIR दर्ज करवाया है।

इस संबंध में पीड़ित महिला की बेटी रानी कुमारी ने बताया कि उसकी खेत की धान फसल को बर्बाद कर उनके चाचा द्वारा घर का निर्माण करवाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद उसकी मां निर्माण कार्य रोकने के लिए गई। हमारी पिटाई की गई।



