दरभंगा के अबेनीपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रीति सुंदरम के नेतृत्व में पदाधिकारियों का दल ने झाजी खाद बीज भंडार का निरीक्षण किया। बुधवार शाम हुए इस निरीक्षण के दौरान गोदामों के जांच में कई प्रकार की अनियमितता पाए जाने के बाद दुकान को सील कर दिया गया।
दुकान के जांच में कीटनाशक दवा भी पाई गई जिसका बेचने का लाइसेंस नहीं था फिर भी वह दवा दुकान के अंदर पाई गई वही खाद बीज बिक्री के लिए निर्धारित गोदाम के अलावा घर एवं दूसरे जगह पर भी खाद का गोदाम पाया गया जहां निधारित मात्रा सेअधिक खाद्य उपलब्ध था।
कई किसानों के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खाद बेचने का शिकायत पदाधिकारियों को मिल रहा था इन सारी अनियमितताओं को देखते हुए दुकान को सील करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है ।
इस अवसर पर सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरीमोहन मिश्रा, बीएओ उमेश नंदन सिंह, किसान सलाहकार मनोज कुमार झा, मदन मोहन झा भी मौजूद थे।

