सड़क हा’दसे में बीएसएफ जवान की द’र्दनाक मौ’त, छुट्टियों में आया था घर

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक बीएसएफ जवान की दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट चौक स्थित एसबीआई बैंक के समीप की है. मृतक व्यक्ति की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के महना गांव के रहने वाले स्वर्गीय मनसुख पासवान के पुत्र राम प्रकाश पासवान के रूप में की गई है जो कि बीएसएफ के जवान बताये जाते हैं.

महेन्द्रगढ़ में गोशाला फाटक के पास ट्रेन से टकराने से शख्स की मौत | Man  dies after colliding with train near Gaushala gate in Mahendragarh

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मोटरसाइकिल से सवार होकर राम बिहट बाजार सब्जी लेने के लिए गये थे, उसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने जबर्दस्त सीधे उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में राम प्रकाश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी शनिवार को मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मृतक जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के जवान थे.

कश्मीर में कार्यरत राम पिछले ही सप्ताह कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे.फिलहाल इस घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों ने एफसीआई थाने पुलिस को दी. मौके पर एफसीआई थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading