रोहतास पुलिस के तीन जवानों को राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सेवा मेडल देने की घोषणा रविवार को की गई । इन तीनों जवानों को सोमवार को रोहतास पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। एसपी आशीष भारती एवं डीएम धर्मेन्द्र कुमार द्वारा तीनों जवानों को सम्मान पत्र दिया गया।

सिपाही दीपक कुमार पोद्दार, व्यास प्रसाद और बसंत कुमार को यह सम्मान पत्र दिया गया। मौके पर एसपी ने कहा कि तीनों जवानों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल मिलना रोहतास पुलिस के लिए गर्व की बात है। बताया कि रोहतास पुलिस द्वारा 6 योग्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें से 3 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि 76 वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर रविवार को राष्ट्रपति पुलिस मेडल की घोषणा की गई है। उनमें रोहतास के तीन पुलिस कांस्टेबल के नाम शामिल किए गए हैं। जिन पुलिस जवानों को राष्ट्रपति मेडल मिला है उनमें डेहरी पुलिस लाइन के जवान दीपक कुमार पोद्दार एवं रोहतास जिला पुलिस के दो जवान व्यास प्रसाद और बसंत कुमार शामिल हैं।

18 साल की सर्विस के बाद मिलता है सेवा पदक
एसपी ने बताया कि राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सेवा पदक सर्वोच्च पुलिस पुरस्कारों में से एक है। यह उन पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को दिया जाता है, जो अपने सेवा का कम से कम 18 साल पूरा कर चुके हो। इनका पूरा सेवा काल सरहानीय रहा हो। बताया कि सिपाही दीपक कुमार पोद्दार वर्श 2000 से, व्यास प्रसाद वर्ष 1999 से एवं बसंत कुमार वर्ष 2000 से पुलिस सेवा में कार्यरत हैं।



