जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम ने शराबी एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबारियों एवं शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया विभिन्न जगह छापेमारी अभियान चलाकर शराबियों को गिरफ्तार किया गया।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में लगातार शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा किसी भी कीमत पर शराबियों को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार छापेमारी अभियान चलाकर लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

छापेमारी अभियान चलाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि या अभियान लगातार चलाया जाएगा जो लोग ऊ शराब पीते हुए पकड़े जाएंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में लगातार शराबियों एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में जिले में शराबबंदी नियम कानून सफल कराया जाएगा जो लोग भी इसके उल्लंघन करेंगे उन पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा ।

पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है उसके बाद भी शराबी एवं शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बाद ही शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ पूर्व लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया था विशेष अभियान चलाकर शराबियों को गिरफ्तार किया गया था। बिहार जहरीली शराब पीने से मौत होने के बाद जिले के उत्पाद विभाग की टीम काफी सक्रिय नजर आ रहा है। और लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है।



