स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी बक्सर जिले के सोनपा गांव में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। दंगल प्रतियोगिता जितने के लिए अन्तराजिय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों का जमावड़ा लगा हुआ था।

सोमवार की दोपहर 2 बजे शुरू की गई, इस दंगल में पहलवानों ने अपने दाव पेच से दर्शकों को काफी रोमनचित किया। लेकिन देर शाम तक चलने वाली इस मुकाबले में अधिकतर निर्णय बराबरी पर ही सिमट गया।इसकाआयोजन गांव के विराट दंगल समिति द्वारा किया जाता है।जिसकी अध्यक्षता अनिल यादव द्वारा किया गया।

पिछले दो सालों से कोविड के कारण यह प्रतियोगिता दो सालों से नहीं हो रही थी।लेकिन 2022 में स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन की रोक न होने के कारण शुरू कर दिया गया। आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के अलावा यूपी क्षेत्र के चंदौली, बनारस, सैयदराजा, सैदपुर, राज्य के बिछिया अखाड़ा व छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के पहलवानों ने भाग लिया।अधिकतर मुकाबला दिल्ली और वाराणसी के बीच बराबरी पर हुआ।जिंन्हे समिति द्वारा उचित इनाम दे सम्मानित किया गया।

सबसे महंगी कुश्ती बिछिया के भोला पहलवान और मुंगलसराय के अजित पहलवान के बीच हुआ जिसमे दोनो पहलवानों ने जमकर दांव पेंच के करतब दिखाए, लेकिन मुकाबले का फैसला नहीं निकला।कभी कभी दांव फंसने पर दर्शक दीर्घा में आवाजे तेज हो जा रही थी। लेकिन निर्धारित समय मे दोनो पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी नही दे पाये।

इसी तरह छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के झूलन खरवार व नरसिंह पहलवान,वाराणसी के दीपक साहनी एवं अरविद यादव का मुकाबला भी बराबरी पर रहा। कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान ,बक्सर कुश्ती संघ के अध्यक्ष अरुण पहलवान में संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारा और एकता का प्रतीक है, जिससे सामाजिक समरसता का निर्माण होता है।


