सीवान पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी सीवान जिला के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली निवासी स्व.नौशेर साईं का पुत्र बबलू साईं उर्फ नौशाद साईं और उसका भाई दिलशाद साईं है।

बता दें कि सीवान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्तिथ मोबाइल टॉवर के समीप बीते दिनों 26 जून की देर रात्रि बाइक पर सवार अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर राजेश कुमार सिन्हा उर्फ सिक्कू लाला को रुपये के लेनदेन को लेकर गोली मार दी गयी थी। पेट और हाथ मे गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में राजेश उर्फ सिक्कू लाला के भाई के द्वारा बबलू साईं के साथ अन्य कई लोगो पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था।

बता दें कि इन दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए चार थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने दोनों भाइयों के पास से एक देसी पिस्टल,11कारतूस और 2 मैगजीन बरामद किया है।

20 लाख की रंगदारी मामलें में था नामजद
महादेवा मिशन कम्पाउंड निवासी शुभम कंस्ट्रक्शन के डाइरेक्टर अजय कुमार यादव उर्फ मुन्ना चौधरी कुख्यात बबलू साईं के खिलाफ 2 जुलाई को व्हाट्सअप कॉल कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। इस मामले में महादेवा ओपी थाना में आवेदन देकर अजय कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी ने सुरक्षा की गुहार लगायी गयी थी।

आवेदन मिलते ही पुलिस रंगदारी मामले में सक्रिय हो गयी थी जहा पुलिस ने छापेमारी के दौरान बबलू साईं के साथ उसके भाई दिलशाद साईं को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रपाली गांव से हुई है।

पूर्व सांसद के करीबी की भी हत्या मामलें में था नामजद
बता दें पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के करीबी फिरोज़ साईं की हत्या में भी बबलू साई नामजद आरोपी था। दिल्ली में 14 फरवरी 2018 में मो.शहाबुद्दीन के करीबी रहे फिरोज़ साईं को बबलू साई अपने गुर्गों के साथ दिल्ली में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। यह दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी होने की जानकारी सीवान एसपी ने दी है।


