मुजफ्फरपुर। कमांड कंट्रोल बिल्डिंग के निर्माण में लेटलतीफी के कारण स्मार्ट सिटी के लिए सबसे अधिक जन उपयोगी मास्टर सिस्टम इंट्रीगेटर प्रोजेक्ट पर ब्रेक लग गया है।
इसी साल 8 मार्च काे कंपनीबाग चौराहा और डीएम आवास माेड़ समेत कई स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए। एक भी ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा। लाल-पीली बत्ती दिखावे की वस्तु बन कर रह गई है।
पांच माह के करीब बीत जाने के बाद भी ट्रैफिक सिग्नल लाइट निष्क्रिय है। इसकी वजह कमांड कंट्रोल बिल्डिंग के निर्माण में लापरवाही और मनमानी है। जबकि, यह शहर का सबसे संवेदनशील बिल्डिंग है। इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में दाे बार चाेरी हाे चुकी है।
बुधवार काे स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी ने एमडी और पुलिस प्रशासन काे पत्र लिख सुरक्षा की मांग की है। शहर में इसी बिल्डिंग से ट्रैफिक, विधि व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल से कई तरह की सुविधाओं की मॉनिटरिंग हाेगी। इस बिल्डिंग की चाक-चाैबंद सुरक्षा एयरपोर्ट की तरह करनी हाेगी।



