वाराणसी :बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी आज श्रीकृष्ण के भक्ति भाव में डूबी है। आज हर यानी भोलेनाथ काशी में हरि का रूप धारण करेंगे। श्रीकृष्ण के स्वरूप में बाबा विश्वनाथ की रजत प्रतिमा का दर्शन टेढ़ीनीम स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर शाम 5 बजे से होगा।
डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया, “श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की स्थापना काल से चली आ रही लोक परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर बाबा विश्वनाथ का श्रीकृष्ण रूप में विशेष शृंगार किया जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर का सरकार द्वारा अधिग्रहण किए जाने के पहले तक काशी की जनता भी इस विशिष्ट उत्सव में शामिल हुआ करती थी।”

उन्होंने बताया, “बाद में सुरक्षा की दृष्टि से विश्वनाथ मंदिर सहित महंत आवास भी रेड जोन में आ गया था। इस वजह से आम लोगों को महंत आवास तक पहुंचने में परेशानी होने लगीं। काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद महंत आवास टेढ़ी नीम मोहल्ले में स्थानांतरित हो जाने के बाद एक बार पुन: काशीवासियों को बिना किसी बाधा के बाबा के लोक उत्सवों में शामिल होने का मौका मिलने लगा है।”

मठों-मंदिरों में की गई खास तैयारी
श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर गुरुधाम स्थित इस्कॉन मंदिर और चौखंभा स्थित गोपाल मंदिर में खास तैयारियां की गई हैं। कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद दो साल बाद श्रद्धालु भक्ति भाव से मंदिरों में जुटेंगे और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होंगे। इसके साथ ही काशीवासियों के घरों से लेकर शहर के सभी मंदिरों और मठों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए खास तैयारियां की गई हैं।

जन्माष्टमी पर थानों और जेल में भी होंगे कार्यक्रम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पुलिस लाइन के साथ वाराणसी के थानों, सेंट्रल जेल और जिला जेल में भी मनाई जाएगी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सभी थानाध्यक्षों को ताकीद की है कि जन्माष्टमी के दिन थानों में ऑर्केस्ट्रा या कोई गलत आयोजन होगा, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।



