मधेपुरा जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन में शनिवार की रात से स्थिति त’नावपूर्ण है। यहां रैंगिग के दौरान कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों के बीच ज’मकर मा’रपीट हो गई। मारपीट की इस घ’टना में 6 छात्र घायल हो गए, जबकि 3 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी घायलों का इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया।
12वीं के छात्र और दसवीं के छात्र के बीच रैगिंग को लेकर वि’वाद हुआ। इसमें 12वीं के छात्रों पर आ’रोप है कि दसवीं के छात्रों को उन लोगों द्वारा जमकर पी’टा गया है। इस दौरान बीच-बचाव में आए शिक्षक और शिक्षिका के साथ भी ध’क्का-मु’क्की की गई।
घ’टना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे भारी संख्या में पुलिस बल के द्वारा छात्रों को शांत कराया गया। वहीं, सुबह जब इस बात की जानकारी अविभावकों को लगी तो वे स्कूल पहुंचे।
अभिभावकों की ओर से 12वीं कक्षा के आरोपी छात्रों पर का’र्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य सियाराम मंडल ने कहा है कि 12वीं के उ’त्तेजित छात्रों की ओर से दसवीं कक्षा के छात्रों के साथ मा’रपीट की गई है। इस मामले में अभिभावकों के साथ बैठक कर कार्यवाही के लिए अनुशंसा की जा रही है।



