कटिहार एक प्रेमी की पि’टाई का मामला सामने आया है। लोग प्रेमी की पि’टाई कर रहे हैं और उसकी प्रेमिका उसे बचाने के लिए हर को’शिश कर रही है। इस दौरान लड़की की भी पि’टाई की जाती है। रविवार को विभिन्न सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। घ’टना शनिवार को फलका थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बांध टोला लोझर गांव में घ’टी।
प्रेमी जोड़ा चि’खता चि’ल्लाता रहा। पर ग्रामीणों को बिल्कुल भी त’रस नहीं आया। प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे को ब’चाने की ज’द्दोजहद करता था। दरअसल, ग्रामीणों ने दोनों मिलते देखा था और इसके बाद उनकी पि’टाई की गई। प्रेमी जोड़ा फलका थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बांध टोला लोझर गांव का ही रहने वाला है।
हालांकि बाद में घ’टना की सूचना जब पंचायत के मुखिया सरपंच को मिली तब उन्होंने बीच बचाव करते हुए पंचायत बुलाई।
दोनों के परिवार के बीच बातचीत कर मामले को शां’त करा दिया गया। इधर, अब तक फलका थाना पुलिस के पास किसी पक्ष द्वारा मामले की शि’कायत नहीं की गई है।



