मुजफ्फरपुर : बैंगलुरु में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सीनियर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार सेस्टोबॉल टीम महिला व पुरुष का चयन प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा स्थित एशियन स्कूल में आयोजित किया गया।
पूरे बिहार के करीब 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चयन प्रतियोगिता में सेस्टोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार, एशियन स्कूल के डायरेक्टर अनिल कुमार, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष प्रीतिश कृष्ण,
हिन्दी के कवि श्यामल श्रीवास्तव, रॉबिन, वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी राकेश रंजन, कुंदन कुमार, जहानाबाद के सचिव बिट्टू कुमार एवं राष्ट्रीय रेफ्री शेताब खान, अलका सिन्हा, नेहा नाज, बिभात, राशिद, रविकांत व अवनीश उपस्थित रहे।
इसकी जानकारी सेस्टोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी। संघ के सदस्यों ने सफलता के लिए खिलाड़ियों व टीम को शुभकामनाएं दी।



