नालंदा में इस बार बिहार बोर्ड से 42 हजार 706 मैट्रिक के परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। इसके अलावा दूसरे बोर्ड से भी हजारों बच्चे दसवीं का इम्तिहान पास कर चुके हैं। अब बच्चे स्कूल व कॉलेज के आवंटन का इंतजार कर रहे हैं। नालंदा में कुल 283 स्कूल तो 31 कॉलेजों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्वीकृति के बाद नामांकन लिया जा रहा है।

इस बार जिले के सभी उत्क्रमित प्लस 2 विद्यालयों में पहली बार 11वीं में नामांकन होना है। पहली सूची में कई बच्चों ने अपना नामांकन करा लिया है तो वहीं अब भी कई बच्चे दूसरे सूची के इंतजार में है।
हालांकि, अब तक कई ऐसे स्कूल जहां मूलभूत सुविधाओं को अभाव है तो कई स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो सकी है। जो कहीं ना कहीं बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में चुनौती बनी हुई है।
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसलिए विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाएगी एवं शिक्षकों की कमी जल्द से जल्द दूर कर ली जाएगी।




