मोतिहारी में कोर्ट के सामने कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पीछे से आता है, गमछे से कट्टा निकलता है और 5 सेकेंड के अंदर दो गोली मार कर भाग जाता है। जख्मी हालत में 10 मिनट तक संजय छटपटाते भी रहे। घटना शनिवार की है।

दरअसल, फैमिली कोर्ट के सामने ही आदेशपाल संजय ठाकुर की एक युवक ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। CCTV फुटेज सोमवार को सामने आया। गोली लगने के बाद संजय दो कदम आगे बढ़ते हैं और वहीं सड़क पर मुंह के बल गिर जाते हैं। संजय के बांह और सीने में एक-एक गोली लगी थी।

पांच सेकेंड में घटना को दिया अंजाम
संजय बस से उतर कर कोर्ट के लिए जा रहे थे। इसी बीच अपराधी भी उसके पीछे-पीछे आ रहे थे। मेन रोड से जैसे ही वह कोर्ट कैंपस में मुड़ा, वैसे ही अपराधी उस पर पीछे से गोली चलाई और भाग निकला। आगे एक बाइक पर उसका साथी खड़ा था, उसी के साथ आरोपी फरार हो गया। यह सब घटना 5 सेकेंड के अंदर घटी।

घटनास्थल पर मौजूद थी भारी भीड़
अनुमंडल न्यायालय का गेट के पास की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ लगी थी, लेकिन किसी ने भी बदमाश को रोकने या पकड़ने की कोशिश नहीं की। जख्मी हालत में 10 मिनट तक संजय छटपटाते रहे। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी।

संजय ठाकुर की दो महीने पहले अरेराज अनुमंडलीय न्यायालय के सब जज के यहां आदेशपाल के रूप में भर्ती हुई थी। रोजाना की तरह शनिवार को संजय ठाकुर बस से मोतिहारी से अरेराज पहुंचे। बस से उतरने के बाद संजय ठाकुर कोर्ट जा रहे थे, उसी दौरान कोर्ट के गेट के पास अपराधी ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए।



