पटना में रविवार को CM नीतीश कुमार के कारकेड पर प’थराव हुआ। गनीमत रही कि काफिले में मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे। कारकेड के मौजूद 4 गाड़ियों के शी’शे टू’ट गए। गाड़ी में मौजूद 3 लोगों को चो’ट भी लगी है।
मामला गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास का है। वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार लोगों की पहचान कर अब तक 11 लोगों को गि’रफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, सोमवार को CM गया जाएंगे, वहां सूखा पर मीटिंग और रबर डैम का निरीक्षण करेंगे। इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था। इसी दौरान सोहगी गांव में एक युवक के दो सप्ताह से ला’पता होने से ना’राज ग्रामीणों ने सड़क जाम की हुई थी।
रविवार को युवक का श’व मिला जिसे परिजन सोहगी मोड़ मेन रोड पर रख कर वि’रोध कर रहे थे। इसी दौरान कारकेड उस रास्ते से गुजरने लगा। गाड़ियों को आता देख प्र’दर्शन कर रहे लोगों ने प’थराव शुरू कर दिया।
जिसे जो मिला उससे गाड़ियों पर ह’मला करने लगा। कोई प’त्थर से तो कोई ला’ठी-डं’डे से ह’मला करने लगा। मुख्यमंत्री के कारकेड की चार गाड़ियों पर प’थराव किया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक घ’टनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को ख’देड़ दिया गया।
वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार लोगों की पहचान कर अब तक 11 लोगों को गि’रफ्तार कर लिया गया है। शेष लोगों को भी प’हचान करने एवं गि’रफ्तार करने की का’र्रवाई चल रही है। घ’टना में कुछ लोगों को चो’ट लगने की भी सूचना है।

