नोएडा से बिहार के नेता के बेटे का अपहरण कर लिया गया है। अपहृर्ताओं ने फोन करके परिजनों से रिहाई के बदले पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी है। जानकारी के अनुसार, बिहार में बांका जिले से जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष मेहराज खान का बेटा दिलवर खान रविवार को नोएडा घूमने आया था।

तड़के पांच बजे ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई, जब उनके पास फिरौती की कॉल पहुंची है। बताया जा रहा है कि अपहर्ता 24 घंटे में तीन बर फिरौती के लिए कॉल कर चुके हैं।

दिलवर खान इस बार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। वह पहली बार नोएडा और दिल्ली घूमने आया था। इसी दौरान रेकी कर उसका अपहरण कर लिया गया है।

दोस्त ने कराया मुकदमा
मामले में दिलवर खान के दोस्त ने थाना बीटा-2 में FIR कराई है। पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि मामला उनके संज्ञान में है। उधर, सूत्रों ने बताया कि अपहृर्ताओं के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द दिलबर खान को बरामद करके इस केस का खुलासा कर सकती है।

आरोपियों ने पिता को भेजी खौफनाक फोटो
अपहृर्ताओं ने दिलवर खान के पिता मेहराज खान के व्हाट्सएप पर फोटो भेजा। इसमें आरोपियों ने दिलवर के गले पर चाकू लगा रखा था। रिहाई के बदले फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद दिलवर खान ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को फोन करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

खबर मिली है कि आरोपियों की लोकेशन ग्रेटर नोएडा के एक गांव में मिली है। फिलहाल पुलिस सड़कों पर है और बॉर्डरों पर चेकिंग जारी है। सूत्रों ने बताया कि दिलवर खान के अपहरण में उसके ही कुछ परिचित शामिल हो सकते हैं।


