पटना. राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों का हौसला चरम पर है. ताजा मामला सोमवार की रात का है जब अपराधियों ने एक मुखिया के देवर सहित दो लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां बरसाईं. इस घटना में मुखिया के देवर की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरा शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया.

घटना बाढ़ अनुमंडल के सुदूर टाल इलाके में पड़ने वाले थाना साम्यगढ़ के पॉवर ग्रिड के पास की है जहां बाइक से जा रहे कमलेश कुमार और उसके साथ राजू महतो पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला बोला.

गोली लगने से कमलेश कुमार की जहां मौके पर मौत हो गई जबकि साथ में रहा राजू बुरी तरह घायल हो गया जिसको पटना रेफर किया गया. मृतक कमलेश पंडारक प्रखंड के अजगरा बकामा पंचायत की मुखिया रीना देवी का देवर था. मृतक का भाई कुंदन पैक्स अध्यक्ष है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक साम्यगढ़ में मार्केट निर्माण के काम से गया हुआ था.

देर शाम वो अपने घर भदौर लौट रहा था तभी सुनसान रास्ते में पॉवर ग्रिड के पास दो की संख्या में अपराधियों ने ताबाड़तोड़ फायरिंग कर कमलेश को मौत के घाट उतार दिया. साथ में रहा दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पटना रेफर किया गया है. मृतक को सात गोलियां मारी गई हैं जिसमे से दो गोलियां मुंह में भी मारी गई हैं. हत्या की वारदात देख कर प्रथम दृष्ट्या पुरानी रंजिश लग रही है.

लोगो की मानें तो पूरा मामला पंचातय चुनाव से जुड़ा हुआ हो सकता है. हत्या की सूचना के बाद मौके पर साम्यगढ़ ओपी, भदौर थाना,घोस्वारी थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले 20अगस्त को ही एनटीपीसी में गार्ड को गोली मार कर घायल कर दिया गया था और बाढ़ थाना के अकबरपुर में युवक की गोली मारने की घटना हुई थी.

कमलेश की हत्या के बाद टाल क्षेत्र की राजनीति गर्मा गई है. इलाके के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.


