पटना समेत बिहार के 19 जिलों में अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी की संभावना है। पटना में गंगा का जलस्तर 46 मीटर से नीचे होना चाहिए।
19 अगस्त के बाद से लगातार इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार रात बढ़कर 48.6 पहुंच गया। हालांकि यह जलस्तर मंगलवार सुबह तक स्थिर दिखा। वहीं गंगा में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
आंधी और बारिश की संभावना वाले जिलों में पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, नालंदा, नवादा, सारण, सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चमि चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज और बक्सर शामिल हैं।
बिहार के बाकी जिलों में रुक-रुक कर आंशिक रूप से बादल छाए रहेगी। इन जिलों में बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिलेगी। आज मंगलवार को पूरे बिहार का तापमान 27 से 36 डिग्री रहने की उम्मीद है। लोगों को धूप से राहत तो मिलेगी पर उमस भरी गर्मी लोगों को कुछ परेशान करेगी।
बिहार में पिछले कुछ दिनों हो रही बारिश के कारण कुछ जिलों में नदियां खतरे के निशान को छू रही है। बिहार में इस साल मानसून की बारिश उम्मीद से 35 से 38%तक कम हुई है। इधर नेपाल के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश से वहां की नदियों में पानी पूरा भर गया, जो बिहार की तरफ छोड़ा गया है।
यूपी और नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार की नदियां उफान पर है। इस कारण इनके सीमावर्ती क्षेत्र में बाढ़ का संकट गहरा गया है। निचले इलाकों में पानी घुस जाने से वहां के लोग पलायन कर रहे हैं।
