पटना के दीघा इलाके में सोमवार की देर रात ता’बड़तोड़ फा’यरिंग हुई है। बैक टू बैक करीब 8 से 10 रा’उंड गो’ली चलाई गई है। अ’पराधियों ने अपने नि’शाने पर सीमेंट व सरिया बेचने वाले निराला ट्रेडर्स के मालिक परमेश्वर कुमार उर्फ परमेश्वर राय को अपने टारगेट पर ले रखा था। रात के अंधेरे में अ’पराधियों की मंशा परमेश्वर की ह’त्या करने की थी।
इसी प्लानिंग के साथ करीब 6 से 7 अपराधी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। मगर, एक गो’ली पड़ोसी अशोक राय के पैर में लग गई और वो घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कुर्जी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वा’रदात की जानकारी मिलते ही दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह भी आए। गो’लियों का खोखा भी बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस इस के’स की जांच कर रही है।
परमेश्वर राय के अनुसार दीघा के पाटलिपुत्र इलाके में उनकी दुकान है। रात को दुकान में ही एक मीटिंग हुई थी। उसके बाद 10:30 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की। फिर घर जाने के लिए वो निकल ही रहे थे। उसी बीच सामने से रोड क्रॉस कर अपराधी आए और अचानक से उन्हें टारगेट कर गोली चलानी शुरू कर दी। भागने की वजह से वह बच निकले। पर गोली लगने से उनका पड़ोसी घायल हो गए।
परमेश्वर के अनुसार कुछ साल पहले अपराधियों ने उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस केस में कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। अब सजा का ऐलान होना हैं। पिता की हत्या केस में कुख्यात अपराधी नाकट गोप और उसके साथी नामजद हैं।
परमेश्वर का आरोप है कि उसे गवाही से रोकने के लिए आज अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। परमेश्वर का दावा है कि उसने हमला करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली है। कैमरे का फुटेज भी है उसके पास। सन्नी राय, अभिषेक, नीरज पासवान, जीतू यादव सहित 6 से 7 अपराधी थे। ये सभी नाकट गोप के गुर्गे हैं। जान का खतरा पहले से था। करीब डेढ़ महीने पहले ही दीघा थाना से सुरक्षा मांगे थे, पर नहीं मिला।
