मुजफ्फरपुर की बेटी जाह्नवी ने जीता मिस टीन इंडिया 2022 का खिताब, तुषार कपूर ने पहनाया क्राउन

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बेटी जाह्नवी ने एक बार फिर शहर और राज्य का नाम रौशन किया है. पहले जेंडर इक्वलिटी फिर अंतर्राष्ट्रीय एड्स सम्मलेन के द्वारा बनी डॉक्यूमेंट्री में भागीदारी और अब मिस टीन इंडिया 2022 का ख़िताब अपने नाम किया है. मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर की रहने वाली जाह्नवी महज 16 साल की है, उसे एली क्लब द्वारा आयोजित किये Miss Teen India 2022 पिपुल चॉइस चुना गया है.

पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित इस अवार्ड नाइट्स में अभिनेता तुषार कपूर, संजय कपूर, अयूब खान ने जाह्नवी को मिस टीन इंडिया 2022 का क्राउन पहनाया.मुजफ्फरपुर लौटी जाह्नवी ने बताया कि लोगों द्वारा मिले वोट कारण उसे ये जीत हासिल हुई है. जाह्नवी के मुजफ्फरपुर पहुँचते ही उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परिवार के लोग और रिश्तेदार काफी खुश हैं और इस जीत का श्रेय पूरे बिहार और देशवासी को दे रहें हैं.

जाह्नवी के पिता संतोष कुमार और उनकी मां अर्चना कुमारी दोनों ही अपनी बेटी की सफलता से खुश हैं और सभी की शुभकामनाओं के लिए लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं जाह्नवी के परिजन अरुण कुमार सिंह बताते हैं कि यह बहुत बड़ी बात है कि बिहार की बेटी को यह खिताब मिला है.

जेंडर इक्वलिटी और एड्स पर डॉक्यूमेंट्री के लिए भी जाह्नवी की चर्चा 

बता दें, जाह्नवी इससे पहले भी कई सामजिक कार्यों और अपनी उपलब्धियों को लेकर चर्चा में रही है. उसने संयुक्त राष्ट्र में जेंडर इक्वलिटी को कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों के समक्ष अपनी बाते रख चुकी हैं, तथा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एड्स सम्मलेन में एड्स पर आधारित डॉक्यूमेंट्री में भी का प्रतिनिधित्व किया था, जिसे कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों ने देखा था.

जाह्नवी के छोटे भाई सूर्यांश ने भी बनाया रिकॉर्ड 

जाह्नवी की इस सफलता से माता पिता भी काफी खुश है. एक के बाद एक बड़ी सफलताओं से जाह्नवी का परिवार फुले नहीं समय रहा है. हाल ही में जाह्नवी के छोटे भाई सूर्यांश ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. सूर्यांश महज 13 साल 56 कम्पनीयों का CEO है. इन दिनों सूर्यांश की प्रतिभा की भी काफी चर्चा हो रही है. मुजफ्फरपुर के ये दोनों भाई-बहन की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading