नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के पोखनपुर बलवा गांव में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या की बात सामने आ रही है। मृतका बैजू पासवान की पत्नी सरिता कुमारी (19) है। घटना के संदर्भ में पटना जिला निवासी मृतका के चाचा ने बताया कि उन्हें बुधवार शाम सूचना मिली की सरिता कुमारी ने फांसी लगा लिया है।

इसके उपरांत वे लोग बेटी के ससुराल पहुंचे जहां देखा कि घर में बाहर से ताला लगा हुआ था। आसपास के लोगों ने भी कुछ भी बोलने से परहेज किया। इसके बाद पुलिस की मदद से ताला तोड़ घर के अंदर गए तो बेटी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। दो पहिया की खातिर अक्सर दामाद के द्वारा उनकी बेटी के साथ मारपीट किया जाता था। ससुराल वाले ने गला घोट हत्या कर दी। जिसके बाद शव को घर में छोड़ बाहर से ताला लगा फरार हो गए।

दरअसल पटना जिला के सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्यासपुर महाजी गांव निवासी सरिता कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के पोखनपुर बलवा गांव निवासी वैजू पासवान से हुई थी। उस वक्त भी दहेज के रूप में 3 लाख रुपये और गहने जेवरात दिए गए थे। बावजूद बैजू पासवान द्वारा अक्सर मोटरसाइकिल की मांग को लेकर सरिता कुमारी के साथ मारपीट किया जाता था। बुधवार के दिन में भी सरिता ने अपने मायके वालों को फोन कर मारपीट के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद शाम में मायके वालों को सरिता की मौत की सूचना मिली।युवक खेती बाड़ी का काम करता है।

इस संदर्भ में हिलसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि ताला तोड़कर घर से नव विवाहिता का शव बरामद किया गया है। इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। परिजनों के द्वारा जो भी आवेदन मिलेगा उस पर जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल ससुराली परिवार घर छोड़ फरार है।



