पटना। राज्य के मेडिकल काॅलेजाें के इंटर्न ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन बुधवार काे भी कार्य बहिष्कार किया। पीएंमसीएच में ताे ओपीडी पूरी तरह ठप करा दी। सुबह में ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचकर कर्मचारियों को बाहर निकाल ताला जड़ दिया। इंटर्न दोपहर 1 बजे तक वहां डटे रहे। उधर एनएमसीएच के इंटर्न ने घूम-घूम कर ओपीडी सेवा बाधित की। मेडिसिन ओपीडी में तालाबंदी कर दी।
कई मरीज बिना इलाज लौट गए। इंटर्न रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कराने पहुंचे तो मरीज और उनके परिजन आक्रोशित हो गए। उनके बीच नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हो गई। कुछ देर के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बाधित रहा।
इलाज न हाेने से तीन दिन से परेशान मरीजाें और उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्हाेंने विरोध प्रदर्शन किया। अधीक्षक डाॅ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इंटर्न छात्रों को कहा गया है कि उनकी डिमांड सरकार के स्तर पर पूरी होनी है।
इलाज में बाधा डाली तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोरंजन कुमार यादव ने इंटर्न की मांग का समर्थन किया है। कहा-जेडीए ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर इंटर्न की मांगों को रखा है। उन्होंने इसपर विचार कराने का भरोसा दिलाया है।
सूत्रों की मानें तो मांग पूरी करने का आश्वासन नहीं मिलने पर जेडीए भी कार्य बहिष्कार में शामिल हो सकता है। वहीं आईएमए और नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन ने भी इंटर्न की मांग का समर्थन किया है। आईएमए ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंटर्न का स्टाइपेंड 35 हजार रुपए करने की मांग की है।

