भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं। उन्हें कोर्ट से जेल जाने की सजा मिले। क्योंकि, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दरम्यान कर्नाटक की एक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सारे मोदी चोर हैं। उन्होंने अपनी भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया था। इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था।

शुक्रवार को इस मामले में भाजपा सांसद की पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई। कोर्ट में पेश होकर सुशील मोदी ने अपनी बातों को रखा। फिर कोर्ट से बाहर निकलने पर मीडिया से भी वो मुखातिब हुए। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा सरनेम भी मोदी है। पूरे बिहार में लोग मुझे मोदी के नाम से ही ज्यादा जानते हैं। राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था। मुझे बहुत खराब लग रहा था। मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी कारण मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

अभी बेल पर हैं राहुल गांधी
सुशील मोदी ने कहा कि इस केस में राहुल गांधी एक बार कोर्ट में पेश हो चुके हैं। वो अभी बेल पर हैं। कोर्ट में करीब 45 मिनट तक बहस चली। राहुल गांधी के वकील ने मुझ से कई सवाल पूछे। जिस दिन राहुल ने भाषण दिया था, उस दिन घर में टीवी देख रहा था। इसके बाद जब भाजपा कार्यालय गया तो लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे।

सारे मोदी चोर हैं, अब तो राहुल गांधी ने कह दिया। फिर उसके अगले दिन मैं भागलपुर गया था। वहां की सभा में भाषण देकर मंच से उतरा तो वहां भी लोग मजाक कर रहे थे कि सारे मोदी चोर हैं।

इससे मुझे लगा कि मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी ही नहीं, बल्कि सारे मोदियों को चोर कहा जा रहा है। इसीलिए मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मैंने राहुल गांधी के वकील के सारे प्रश्नों का जवाब दे दिया है। मेरा मानना है कि इस मामले में राहुल गांधी को जेल की सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, यह मामला कोर्ट में है और फैसला कोर्ट को ही लेना है।


