नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव युवक की लाश मिली। परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान चकवाय गांव निवासी प्रकाश रविदास के रूप में किया गया। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार को कमाने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। इसको लेकर गुरुवार को वे दाढ़ी बाल कटवाने के लिए बाजार गए थे। देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन काफी खोजबीन करने लगे। इसी बीच शोर हुआ कि चकवाय गांव के बधार में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इसके बाद शव की पहचान प्रकाश रविदास के रूप में किया गया।

प्रकाश रविदास के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि मेरे पिता का गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन किस वजह से मेरे पिता की गला दबाकर हत्या किया गया है, ये पता नहीं चल सका है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इलाका में हत्या के बाद पूरी तरह सनसनी फैल गई है नवादा में क्राइम ग्राफ पूरी तरह बेलगाम होते जा रहा है.




