गाड़ी से उतरी, स्कूल बैग नीचे रखा और नहर में कू’द गई 15 वर्षीया छात्रा

बिहार के सासारम में एक 15 साल की छात्रा ने पानी से भरे नहर में छलांग लगा दिया और गहरे पानी में डूब गई। बताया गया है उसकी मौत हो गई लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका है। घटना डेहरी-आरा मुख्य नहर हदहदवा पुल की है। छात्रा की आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। शव निकालने के लिए प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय लोग भी लगे हैं।

Muzaffarnagar mein phone par baat karte huye gang nahar mein giri yuvati:  मुजफ्फरनगर में फोन पर बात करते हुए गंग नहर में गिरी युवती

घटना को देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती किसी वाहन से उतरी और स्कूल बैग रखकर नहर में कूद गई। आसपास के लोग हल्ला करते हुए दौड़कर मौके पर पहुंचे। उसे निकालने की कोशिश भी की गयी लेकिन वह गहरे पानी में डूब चुकी थी। पानी में डूबने के कारण युवती की मौत हो गई है।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस एवं  प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर छात्रा के बैग की तलाशी ली। उसके नोट बुक से उसकी पहचान हुई। नोटबुक पर नाम सोनाली गुप्ता, ग्राम- अमेठी पोस्ट संझौली लिखा हुआ है। बैग मे एक कोचिंग का नोट्स भी बरामद किया गया है। जिसमें कोचिंग संचालक का नंबर दर्ज था। पुलिस ने कोचिंग संचालक के नंबर पर कॉल कर छात्रा के विषय में जानकारी ली। बताया गया कि  सोनाली गुप्ता आज कोचिंग नहीं आई है।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। लोगों द्वारा तरह तरह की बातें कही जा रही हैं। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं।  शव को निकालने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। गोताखोरों को बुलाकर शव निकालने में लगाया गया है।

डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रा के दोस्तों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।दोस्तों से पूछताछ में घटना के असली कारण का पता चल सकता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading