मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की रात्रि एक पेसेंट की मौत हो गई। मृतक प्रोफेसर की मौत के बाद डॉक्टर और अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़ कर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वो डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इधर, मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
![]()
मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा के प्रो. दिनेश सिंह के रूप में हुई। मृतक सुगौली एसपी नायक महाविद्यालय में संगीत के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार मृतक का स्टेशन चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराया। जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गए।

प्रॉफेसर के मौत के बाद डॉक्टर फरार
ऑपरेशन के दौरान प्रोफेसर के मौत के बाद क्लिनिक के डॉक्टर के साथ सभी स्टाप क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गए। वहीं आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ने घटना की सूचना देते हुए शव को लेकर थाना पहुंच गए। जहां परिजनों ने चिकित्सक द्वारा साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाने लगे। जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना के संबंध में सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। परिजनों को आश्वासन दिया गया जिसके बाद सभी शांत हुए। आवेदन अभी तक परिजन के तरफ से नहीं मिला है मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।





