समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पेट्रोल पंप के पास बुधवार को सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई मृतक की पहचान बेलसंडी तारा पंचायत के वार्ड 9 निवासी चंदन सहनी के पुत्र आयुष कुमार (8) के रूप में की गई है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर शव रखकर यातायात को ठप कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बताया जाता है कि आयुष राजकीय मध्य विद्यालय बेलसंडी तारा में पढ़ने के लिए गया था। जो करीब एक बजे घर वापस लौट रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे तत्काल विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और घटनास्थल के समीप शव को सड़क पर रख दिया।

आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ले लगाकर सड़क को जाम कर दिया वह पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है। और जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।

वहीं आक्रोशित लोगों ने शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना से स्कूल में पढ़ रहे बच्चे को अभिभावकों ने आननफानन में दीवार पार कर बाहर निकाल लिया।





