बिहार के 9 जिलों में NIA की रे’ड:PFI के आ’तंकी क’नेक्शन पर का’र्रवाई; SDPI के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव के घर छा’पा

पटना के फुलवारी शरीफ से सामने आए PFI कनेक्शन को लेकर NIA ने गुरुवार को बिहार में छा’पेमारी शुरू कर दी है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 9 जिलों में 13 ठिकानों पर छा’पेमारी चल रही है।

पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में पहुंची NIA। यहीं पर सबसे पहले टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ था।इसमें पटना के फुलवारी शरीफ के अलावा वैशाली, मधुबनी, छपरा, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, नालंदा और जहानाबाद शामिल हैं। अररिया के जोकीहाट में SDPI के प्रदेश महासचिव एहसान परवेज घर भी NIA पहुंची है।

छपरा के जलालपुर के माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गांव निवासी सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर NIA की टीम ने छा’पा मा’रा है। साथ में भा’री संख्या में पुलिस बल को तै’नात किया गया है।

वहां पिछले एक घंटे से घर में पूछताछ भी चल रही है। फुलवारी थाना में दर्ज FIR में परवेज का नाम सामने आया था। उस समय NIA ने बताया था कि आरोपी PFI का एक्टिव मेंबर है। परवेज आलम को जलालपुर थाना ले जाया गया है।

फुलवारी शरीफ के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भी NIA ने कार्रवाई शुरू की है। फुलवारी के मिलकियाना मोहल्ला एवं भनपुरा ग्रामीण इलाके में टीम पहुंची है। यहां PFI और SDPI से जुड़े संदिग्धों की तलाश की जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात को कोई भी बताने को तैयार नहीं है।

गुरुवार की सुबह से NIA की टीम अररिया के जोकीहाट भी पहुंची है। यहां एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव एहसान परवेज के घर में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। एहसान का नाम भी फुलवारी शरीफ मामले में सामने आया था।

इससे पहले 31 जुलाई को भी रानीगंज में NIS ने छापेमारी की थी। मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के सरफराज नाम के युवक को हिरासत में लिया गया था। हालांकि अररिया एसपी के आवास पर उससे पांच घंटे की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading