कटिहार में एक युवक की पी’ट-पी’ट कर ह’त्या कर दी गई। युवक चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। जिसकी खबर लड़की के परिवार वालों को लग गई।
इसके बाद उसकी ज’मकर पि’टाई की। पि’टाई का वीडियो सामने आया है। हालांकि बाद में सोशल मीडिया से वीडियो भी डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक ये काफी शेयर हो चुका था।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक 18 साल के युवक को पकड़ कर ला’ठी-डं’डे से पीट रहे हैं। वो ची’ख रहा है और छोड़ने की मिन्नत कर रहा है, लेकिन किसी को उस पर रहम नहीं आई।
पी’ट-पी’ट कर युवक को अ’धमरा कर दिया गया। गंभीर हालत में युवक के परिजन इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उसने द’म तो’ड़ दिया। मामला बुधवार देर शाम महेशपुर चकला कुआं गांव का है। इसका वीडियो अब सामने आया है।




