हरियाणा : अपने बच्चों के सामने ही एक निर्दयी पिता ने उनकी मां की हत्या कर दी. बड़ी ही बेरहमी से आरोपी ने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पानीपत पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है.

जानकारी के अनुसार, पानीपत जिले के सनौली थाना के अंतर्गत गांव गढ़ी बेसिक में घरेलू कलह के चलते व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी. उसने झगड़े के दौरान पत्नी के सिर पर पहले फावड़े और फिर पेचकस से वार किए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

आरोपी का छोटा भाई घर पहुंचा तो उसने भाभी को खून से लथ-पथ हालत में पड़े देखा . देवर दिलशाद ने बताया कि दोपहर 2 बजे का वक्त था. वह नमाज पढ़ने के लिए गया था. जब वह वापस आया तो वह अपने बच्चे को लेकर दवाई दिलवाने चला गया. वह करीब 4 बजे वापस घर लौटा तो उसने भाई के दोनों बच्चों की चीख पुकार सुनी.

वह दौड़कर भाई के घर पहुंचा और उसने देखा कि घर के आंगन में करीब 45 वर्षीय भाभी इमराना खून से लथ-पथ हालत में पड़ी हुई थी. पूछताछ में बच्चों ने रोते-बिलखते हुए बताया कि अब्बू-अम्मी का झगड़ा हुआ था. जिस दौरान अब्बू ने पहले फावड़े से अम्मी के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद पेंचकस उठाकर सिर में घौंप दिया. अब्बू वहां से भाग गया. पति द्वारा बेरहमी से पत्नी की हत्या के मामले में फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश करने में जुट गई है.



