बिहार: मंत्री लेसी सिंह ने अपनी ही पार्टी की MLA को भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस

पटना. बिहार में JDU की दो महिला नेत्रियों के बीच जंग जारी है. मामला बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और जेडीयू की ही महिला विधायक बीमा भारती के तकरार से जुड़ा है जो अब काफी तेज हो गया है. बीमा भारती के आरोपों पर लेसी सिंह ने कानूनी नोटिस भेजा है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने जेडीयू विधायक बीमा भारती पर मानहानि का केस किया साथ ही मंत्री ने बीमा भारती को 5 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भिजवाया है.

Bihar Politics JDU MLA Bima Bharti opened front said remove Lacey Singh  from the post of minister or else I will resign - Bihar News: जदयू विधायक  बीमा भारती ने खोला मोर्चा,

मंत्री जी की नोटिस से बेखबर बीमा भारती ने एक बार फिर लेसी सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है. बीमा भारती रुपौली से जेडीयू की विधायक हैं. लेसी सिंह के नोटिस से नाराज बीमा भारती ने एक बार फिर लेसी सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है. बीमा भारती ने कहा कि मंत्री लेसी सिंह पर मर्डर का आरोप है, ऐसे में केस डायवर्ट करने को लेकर मंत्री ने नोटिस भिजवाया है.

बीमा भारती और लेसी सिंह के बीच ये अदावत तब शुरू हुई जब बिहार में नई सरकार का गठन हुआ और जेडीयू कोटे से फिर लेसी सिंह को ही एक बार और नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री बना दिया गया. इससे नाराज बीमा भारती ने लेसी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगा दिए.

अब उन्हीं आरोपों को लेकर लेसी सिंह ने बीमा भारती को मानहानि का नोटिस भेजा है. फिलहाल जेडीयू की इन दो महिला नेत्रियों के बीच आपसी जंग जारी है लेकिन अभी तक इस मसले पर पार्टी की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है और ना ही कार्रवाई की गई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading