मुजफ्फरपुर में पंसस के साथ ज’मकर मा’रपीट की गई। मा’रपीट के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घ’टना की पूरी वा’रदात सामने लगे एक सीसीटीवी में कै’द हो गई। पीड़ित खरौना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुमित कुमार है। उन्हें सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस मा’रपीट की घ’टना का वीडियो CCTC में कै’द हो गया। इसके स्पष्ट दिख रहा है की चार से पांच युवक उन्हें बाइक से उ’तारकर जमीन पर प’टक – प’टक कर पी’ट रहे हैं। इस वीडियो को साक्ष्य के तौर पर पुलिस को परिजन ने सौंपा है। सुमित कुमार ने भांजे प्रकाश कुमार ने बताया की पिछले दो तीन महीनों से दीपक नाम के व्यक्ति उनके मामा के खि’लाफ सोशल मी’डिया पर अ’भद्र कमेंट कर रहे थे।
इसका उन्होंने कई बार वि’रोध किया और ऐसा नहीं करने की बात कही थी। इसे लेकर आरोपी पक्ष के साथ पहले से वि’वाद हुआ था। आ’रोपियों ने उन्हें जा’न से मा’र देने तक की ध’मकी दी थी।
इसी दौरान जब सुमित गांव से घर लौट रहे थे और बेटे के लिए चॉकलेट लेने एक दुकान पर रुके। तभी आ’रोपियों ने उन्हें घेर लिया। बाइक से नीचे खीं’चकर ज’मकर पि’टाई कर दी। वे किसी तरह से वहां से जा’न ब’चाकर भा’गे।
घ’टनास्थल के सामने एक घर में लगे सी’सीटीवी मे पूरी वा’रदात कै’द हो गई है। घ’टना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छा’नबीन की। आ’रोपी पक्ष फ’रार बताया जा रहा है।

