पटना। बिहार के 18 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना समेत 20 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर समेत 9 जिलों में सूखे का सर्वे किया। कम बारिश से बिहार के कई जिलों में सूखे के हालत हैं। तो कई जिलों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत हैं।
बिहार के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और पश्चिमी हिस्से में स्थित सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका सहित 18 जिलों के अधिकतर हिस्से में भारी बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जमुई, बांका भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक ट्रफ रेखा नलिया, अहमदाबाद, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके साथ ही वहां से आने वाली नमी बिहार के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में आ रही है।
इस दौरान पटना, गया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर सहित 20 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बादल छाए रहेंगे और आर्द्रता अधिक होने से उमस भरी गर्मी का अहसास होगा।


