बांका. बिहार के बांका में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. रेलवे फाटक नहीं होने और बाइक सवार की लापरवाही से एक ही परिवार के तीन लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी, जिसमें पति-पत्नी और नतिनी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बांका थाना के रीगा बैद्यनाथपुर रेलवे क्रासिंग की है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग अपने बेटे का बेल करवाने जा रहे थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.

घटना के बारे बताया जा रहा है कि मृतक संजय झा अपनी पत्नी पूनम देवी और नतिनी परी के साथ बाइक से अपने गांव कमलपुर से बांका बेटा का बेल करवाने जा रहे थे. इसी बीच बांका से भागलपुर ट्रेन भी गुजर रही थी. क्रासिंग पर फाटक नहीं होने से बाइक सवार संजय झा क्रासिंग पार करने लगे इसी बीच ट्रैक के बीच उनकी बाइक का चक्का फंस गया और बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई.

घटना इतनी विभत्स थी कि लोग देख नहीं सक रहे थे. ट्रेन के चपेट में आने के चलते बाइक और तीनों शव काफी दूर तक ट्रेन के साथ घसीट कर आगे तक गये. बताया जा रहा है कि रीगा क्रासिंग से दर्जनों गांव लगते हैं जिनसे होकर रोजाना हजारों लोग बांका मुख्यालय के लिये जाते हैं, बावजूद लोगों की मांग के बाद भी आज तक वहां रेलवे फाटक नहीं बनाया गया, जिससे पूर्व में भी हुई घटनाओं में जान जा चुकी है.

हादसे का शिकार हुए संजय झा का नाबालिग बेटा करण झा पिछले दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में बांका जेल ने बंद था जिसका बेल करवाने के लिये वो सपरिवार बांका जा रहे थे. घटना के बाद भारी बारिश के बावजूद लोगो की भीड़ लगी रही. हादसे के बाद बांका पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल बांका पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बांका भेज रही है.



