सीतामढ़ी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जा’न से मा’रने का प्लान बनाया। उसने अपने पति के रात के खाने में ज’हर मिला दिया। खाना खाने के बाद उसकी त’बीयत बि’गड़ने लगी तो एक कमरे में बंद कर दिया। पति दर्द के मा’रे त’ड़पता रहा और पत्नी मोबाइल पर प्रेमी से चै’ट करती रही। चि’ल्लाने की आवाज सुनकर उसके पिता आए और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

मामला पुपरी थाना क्षेत्र का है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के खाना में ज’हर मिलाकर उसकी ह’त्या करने का प्रयास किया। वहीं, परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बे’होशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रे’फर कर दिया। युवक अजय कुमार डोमहारपट्टी में परिवार के साथ रहता है।
घ’टना को लेकर पीड़ित के पिता ने बताया कि सोमवार शाम अजय अपने घर में खाना खाने बैठा था। ऐसे में खाना खाने के बाद उसे चक्कर आने लगा। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अजय को बहू ने कमरे में बंद कर दिया।
वह बिस्तर पर तड़पता रहा। अजय को दस्त होने लगी और उसकी आंख से दिखाई देना बंद होने लगा। लेकिन अजय को छोड़कर बहू दरवाजा बंद कर अपने प्रेमी के साथ मोबाइल पर चैट करती रही। वहीं, जैसे ही अजय की हालत की भनक हमें लगी, हमने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
पिता ने बताया कि उसकी बहू किसी से प्रेम करती है। पति को रास्ते से हटाने के लिए ही उसने उसके साथ मिलकर ह’त्या की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि बहू पति के साथ खाने बैठी और चुपके से पति की खाना में जहर मिला दिया। उधर, एसकेएमसीएच में अहियापुर पुलिस को दिए बयान में अजय ने पत्नी पुतुल कुमारी को आ’रोपी किया। उसने बताया कि एक साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था। एसकेएमसीएच के डॉक्टरों द्वारा उसके हालत में सुधार बताया जा रहा है।
