गया। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में घर-घर जाकर बुजुर्गों को वैक्सीन बूथ व जरूरतमंदों को खाना-नाश्ता पहुंचाने वाले कैडेट्स अब पूरी तन्मयता से पितृपक्ष मेला में आए तीर्थयात्रियों की सेवा कर रहे हैं। 27 बिहार बटालियन व 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कैड्ट्स मेला क्षेत्र में ये लोग प्रमुख स्थलों पर मुश्तैदी के साथ डटे हैं और विभिन्न कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।
27 बिहार बटालियन अंतर्गत +2 जिला स्कूल, गया, जगजीवन कॉलेज और एसएस वाई कॉलेज के कैडेट्स शामिल हैं। सभी कैडेट्स 6 बिहार बटालियन एनसीसी को रिपोर्ट करते हैं।
मेला क्षेत्र में देवघाट सीढ़ी नंबर 3 व 4, विष्णुपद गेट, श्मशान घाट, बस पड़ाव आदि जगहों पर ये लोग पिंडदानियों की मदद कर रहे हैं। कैडेट्स विष्णु पद के तीनों गेट व बाइपास के समीप ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।
साथ ही ये लोग माइक से अनाउंसमेंट, नो हॉर्न नो मोटर स्थल को बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, खोया-पाया, भटके यात्रियों की मदद कर उन्हें नियत स्थान पर पहुंचाने, खुले में शौच के लिए मना करना, असहाय लोगों की मदद करना, गन्दगी न फैलाने के लिए आग्रह करना आदि कार्य कर रहे हैं।
इस कार्य में आनन्द कुमार, सोनू कुमार, भीम कुमार, शत्रुधन कुमार, अंकित कुमार, ऋषभ प्रियदर्शी, नीतीश कुमार, पीयूष कुमार, मनीष सिंह, रोहित कुमार पाण्डेय, सुंदरम कुमार, मो. नाजमुल आलम, आयुष कुमार समेत काफी संख्या में कैडेट्स शामिल हैं।
जिला प्रशासन ने कैडेट्स व वॉलेंटियर्स को बधाई देते हुए कहा है कि पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर देश-विदेशों से आए बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की सेवा व सहयोग निरंतर स्काउट एंड गाइड के बच्चे व एनसीसी कैडेट्स द्वारा काफी अच्छे व प्रभावी ढंग से किया जा रहा है, जो सराहनीय है।
