बिहार के गोपालगंज जिले के कमला राय महाविद्यालय में छात्रों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा कुलसचिव प्रो. बबलू श्रीवास्तव के आश्वासन पर खत्म हो गया है. कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं और छात्र परिषद को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि स्नातक तृतीय खंड 2018-21 की परीक्षा का शेड्यूल बुधवार तक और 2022-25 के नामांकन की प्रथम सूची दो दिन में बायोमैट्रिक के लिए लेटर जारी की जाएगी.
![]()
बता दें कि छात्र बीते नौ दिन से धरने पर बैठे हुए थे. सोमवार को छात्रों के आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया था. आंदोलनकारी छात्र कमला राय कॉलेज साइंस ब्लॉक व महेंद्र महिला कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर धरना पर बैठ गए थे. इसके कारण कई घंटे तक कॉलेज के अंदर कोई कर्मी जा नहीं सका था. इसकी सूचना जब जेपी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. आरपी बबलू को मिली तो वो धरने पर बैठे छात्रों के बीच पहुंचे. कुलसचिव के पहुंचते ही कमला राय कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. बाद में समझाने-बुझाने पर छात्र शांत हुए और उन्होंने कई घंटे तक कुलसचिव के साथ वार्ता किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय हमलोगों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है.

वर्ष 2017 से 2020 और 2018 से 2021 के फाइनल ईयर की परीक्षा की स्थिति घोषित कर बार-बार रद्द की जा रही है. वर्ष 2019 से 22 के प्रथम वर्ष की परीक्षा तीन वर्ष में प्रथम वर्ष का लिया गया. वहीं, 2020 से 23 का फॉर्म भरा जा रहा है. 2021 से 24 में फॉर्म तक नहीं भरा गया, अभी सत्र 2022 से 25 के लिए नामांकन तक नहीं लिया जा रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़ रहे हैं.

कुलसचिव के आश्वासन पर छात्रों ने धरना स्थगित कर दिया है, लेकिन उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि समय सीमा तक मांगे पूरी नहीं हुईं तो सभी छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.



