IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के साथ राजस्थान घूमने का शानदार मौका! बस इतना है किराया

पटना. अगर आप नवंबर महीने में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको जयपुर, पुष्कर, उदयपुर जोधपुर और जैसलमेर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत पटना से होगी.

One Must Know These 10 Interesting Facts About The Rajasthan | Rajasthan:  राजस्थान के 10 रोचक तथ्य जो कर देंगे आपको हैरान ,जाने इस चमचमाते रत्न के कई  पहलू

आईआरसीटीसी ने ट्विटर के जरिए दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने ट्विटर के जरिए इस एयर टूर पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 7 रातों और 8 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी शिमला टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आपको रात में रुकने के लिए होटल की भी सुविधा मिलेगी. पैकेज की शुरुआती किराया 34,810 रुपये है. इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.

टूर पैकेज की पूरी डिटेल
पैकेज का नाम- Jewels of Rajasthan Ex Patna (EHR111)
डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, पुष्कर, उदयपुर जोधपुर और जैसलमेर
टूर की अवधि- 8 दिन/7 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान तारीख- 30 नवंबर, 2022
प्रस्थान का समय- हावड़ा स्टेशन 21:55 अपराह्न

पैकेज की शुरुआती कीमत 34,810 रुपये
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 34,810 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 35,830 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 47,310 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 31,100 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 28,620 रुपये खर्च आएगा जबकि 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 15,150 रुपये खर्च आएगा.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading