मुजफ्फरपुर जिले में आज दूसरे दिन नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें प्रत्याशियों ने अपने समर्थक के साथ आज नामांकन करवाया। सुबह 9 बजे से ही प्रत्याशियों का आना शुरू हो गया था। जिसको लेकर सुरक्षा बल की सख्त तैनाती रही । नामांकन प्रक्रिया शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से हुई।

नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर तक चलेगा। 24 सितंबर तक ही नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित है। वहीं 25-26 सितंबर तक संवीक्षा की जाएगी। नामांकन वापसी के लिए 27 से 29 सितंबर तक तिथि तय है। 30 सितंबर को चुनाव चह्नि आवंटित करते हुए प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 20 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं 22 को मतगणना होगी।

नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक और समर्थक की ही केवल अंदर प्रवेश की अनुमति थी। वहीं नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी पुख्ता की गई थी। प्रत्याशियों के लिए काउंटर के बाहर वर्षा और धूप से बचने के लिए पंडाल लगाए गए।







