चिराग पासवान के निशाने पर नीतीश, कहा- कहीं से लड़ें चुनाव, बिहार से तो जीतेंगे नहीं

पटना. जमुई के सांसद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से बिहार में सरकार बदलने के बाद अपराध बढ़ा है उससे यह साबित होता है कि जंगलराज नहीं जंगलराज डबल है. चिराग पासवान ने कहा जिस तरह से बिहार में अपराध की घटनाएं हो रही है इससे पहले कभी नहीं हुआ था. बेगूसराय में अपराध की घटना हुई और पटना में देर रात दलित छात्रावास पर जिस तरह से हमला हुआ इससे पता चलता है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

bihar news chirag paswan attacks on cm nitish kumar bihar politics chirag  said jdu will end in 2024 | Bihar: चिराग पासवान के निशाने पर नीतीश, कहा-  2024 में JDU समाप्त हो

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें दिल्ली दरबार में जाने की फुर्सत है लेकिन जो घायल हैं उनसे मिलने के लिए इनके पास फुर्सत नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अगर बिहार नहीं संभल रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, वहीं जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ा है इससे राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश भी राज्यपाल महोदय से करूंगा. बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर चिराग पासवान ने साफ कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प बच गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने कहा कि उनको जहां से चुनाव लड़ना है लड़ें ,बिहार से तो वो जीतेंगे नहीं इसलिए और दूसरे प्रदेश ही उनके पास ऑप्शन में बचा है. चिराग ने कहा जब तक बिहार के मुख्यमंत्री हैं बिहार में शासन व्यवस्था को ठीक रखें. दमनदीव में जदयू के बीजेपी में विलय पर चिराग ने कहा एक के बाद एक राज्यों में जदयू का विलय बीजेपी में हो रहा है, बिहार में कब विलय होगा यह देखना होगा.

बिहार में भी उनके नेता नाराज चल रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने एक के बाद एक साथी बदला है, इससे पार्टी के कई नेता नाराज हैं. जमुई सासंद ने कहा कि बिहार में भी जल्द ही जदयू में टूट देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading