बेतिया: बिहार के बेतिया में नहर में डूबने से मौत हो गई. बैरिया थाना क्षेत्र में मथौली नहर में स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि करीब 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह किशोर का शव 32 RD पुल के पास तैरता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को नहर से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नदी में डूबने से किशोर की मौत
किशोर के नहर में डूबने का मामला बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मथौली नहर का है. जहां गांव के ही चारों दोस्त आदित्य, सुमन, अमित और आसिफ नहर मे एक साथ स्नान करने गये थे. तभी नहर की गहराई वाले जगह पर जाते ही सुमन डूबने लगा तब उसे गहराई से बचाकर निकालने गया आसिफ खुद डूब गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सुमन को नहर से बाहर निकाल लिया लेकिन उस समय से आसिफ का पता नहीं चल पा रहा था.

36 घंटे बाद मिला आसिफ का शव
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग, एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बावजूद भी आसिफ के शव का कुछ पता नहीं चला तो करीब 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह मृतक आसिफ का शव दिखा तो पुलिस की टीम ने मृतक आसिफ के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.



