समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर कोदरिया गांव निवासी बालो पासवान के 21 वर्षीय पुत्र टावर कर्मी नीरज कुमार उर्फ सनातन कुमार की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मंगलवार सुबह मौ’त हो गई। मृ’तक के श’व को दरभंगा पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।
इसकी सूचना के बाद स्वजनों में ची’ख-पु’कार म’ची है। गांव में स’न्नाटा प’सरा है। बताया जाता है कि रविवार देर रात्रि बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे अ’पराधियों ने घर के समीप हीं उसे गो’ली मा’रकर ज’ख्मी कर दिया था। गो’ली युवक के पे’ट में लगी थी।
घ’टना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अ’पराधी मौके से फ’रार हो गया था। इसके बाद आनन-फानन ग्रामीणों व स्वजनों ने ज’ख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रे’फर कर दिया था।
युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रे’फर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी था। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग’हन छा’नबीन में जुटी है।




