गया. बिहार के गया में दुर्गा पूजा की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पूजा को लेकर प्रतिमा तथा पंडालों के निर्माण में तेजी आ गयी है. यहां का केदारनाथ मार्केट पिछले 75 वर्षों से लोगों का पसंदीदा पूजा स्थल है. हर बार दुर्गा पूजा पर यहां कुछ विशेष होता है. इस वर्ष दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र है. दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित इस पंडाल में मूर्ति से लेकर पूजा भव्य एवं आकर्षक होने वाली है.

गया शहर में कुछ ही जगह पर आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण किया जाता है. इसमें केदारनाथ मार्केट, गोल बगीचा और मुरारपुर पूजा पंडाल मुख्य आकर्षण केंद्र होता है जहां लाखों श्रद्धालु दुर्गा पूजा पंडालों के दर्शन करने पहुंचते हैं.

60 फीट ऊंचे पंडाल में विराजेंगी 15 फीट की मां दुर्गा
श्री श्री दुर्गा पूजा समिति केदारनाथ मार्केट में पुरजोर तैयारी है. यहां पिछले 75 साल से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इस वर्ष यहां पूजा पंडाल 60 फीट ऊंचा है, इसे पिछले 15 दिन से बनाया जा रहा है. कोलकाता से खास तौर पर आये कलाकार पूजा पंडाल को अंतिम रूप दे रहे हैं. इसमें स्थापित की जाने वाली मूर्ति 15 फीट ऊंची होगी जिसका निर्माण स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है. इसमें 16 लाख रुपये खर्च होंगे.

कोरोना काल के 2 साल बाद दुर्गा पूजा का आयोजन
मूर्ति और पूजा पंडाल के साथ इस बार केदारनाथ मार्केट की भव्य तरीके से सजावट की जा रही है. यहां हर जगह को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है. बता दें कि दो साल के कोरोना काल के बाद दुर्गा पूजा का बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है जिसके लिए तैयारियों जोर शोर से चल रही हैं. इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने वाली है, इसको ध्यान में रखते हुए पूजा पंडाल समिति बड़े पंडालों का निर्माण करवा रही है.



