बिहार में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में पटना जिले में मिले 350 नए मरीज

पटना: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. सिर्फ एक दिन में 100 से अधिक मरीज मिलने लगे हैं. बीते 24 घंटे में शहर के तीन बड़े अस्पतालों में ही 115 मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में 38, एनएमसीएच में 38 और आईजीआईएमएस में 39 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पटना के अन्य सरकारी केंद्रों में भी डेंगू किट से जांच में 50 लोगों से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन एलाइजा जांच रिपोर्ट को ही स्वास्थ्य विभाग के तरफ से डेंगू पॉजिटिव माना जाता है और यह सरकारी तौर पर पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही उपलब्ध है.

मच्छर के काटने से होता है मलेरिया, जानें कैसे पड़ा ये नाम - Malaria is  caused by mosquito bite know what is the name of this disease other  countries tedu - AajTak

बढ़ते ही जा रहे हैं आंकड़े

पटना में डेंगू के बढ़ते आंकड़ों की बात करें तो अनुमानित आंकड़े के मुताबिक पटना जिले में बीते 24 घंटे में 350 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं. इनमें प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं. प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट सरकार तक नहीं पहुंच रही. वरिष्ठ फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा है कि अभी के समय दिन में भी मच्छरों से बचाव करना है. घर में कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें और जब बुखार शरीर व सिर में दर्द जोड़ों में असहनीय दर्द और शरीर में लाल चकत्ते होने लगे तो डेंगू जांच करा ले. सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच की निशुल्क व्यवस्था है.

पटना में डेंगू का प्रकोप

पटना में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच राजधानी में बकरी के दूध की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसके अलावा आयुर्वेदिक दुकानों पर पपीते के पत्ते के एक्सट्रैक्ट वाले टेबलेट की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. पपीते के पत्ते के एक्सट्रैक्ट वाले टेबलेट कई दुकानों से आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं. वहीं बकरी के दूध की भी किल्लत चल रही है, इस वजह से बकरी का दूध काफी महंगा हो गया है.

बकरी की दूध की बढ़ी डिमांड

पटना में बकरी का दूध 500 से 600 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बेली रोड के रुकनपुरा स्थित बकरी बाजार में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जो बकरी के दूध की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन बकरी काफी कम दूध देती है, एक बकरी आधा लीटर से डेढ़ लीटर तक ही दूध देती है. ऐसे में दूध की किल्लत हो रही है और लोगों में डिमांड बढ़ गई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading