नवादा:बिहार के नवादा में भाई ने बहन की हत्या करा दी. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव की है. जहां महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इल्जाम उसके भाई पर ही लगा है. आरोपी फरार है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
![]()
बहन के लव मैरिज से भाई था नाराज
बताया जाता है कि चांदनी ने 5 साल पहले गांव के ही कुंदन कुमार चौधरी से लव मैरिज की था. शादी करने के बाद दोनों चेन्नई रहने लगे थे. इस दौरान चांदनी के घरवाले उसके इस कदम से काफी नाराज थे. चांदनी ने बीच में एक दो बार घर आने का प्रयास भी किया, मगर परिजन उसे वहीं से भगा देते थे. 28 सितंबर को वह अपने पति के साथ घर आई हुई थी. शुक्रवार देर रात वह अपने सास के साथ दवा खरीदने बाजार गई हुई थी, इतने में ही उसके भाई कुंदन ने उसे देख लिया और देखने के बाद मौके पर ही ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी.

“शुक्रवार देर रात चांदनी अपने सास के साथ दवा खरीदने बाजार गई हुई थी, इतने में ही उसके भाई कुंदन ने उसे देख लिया और देखने के बाद उसको गोली मार दी. वह चांदनी की शादी से खुश नहीं था”

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अकबरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसके पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि वह मामले की तफ्तीश में जुट गई है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है.


