दैनिक भास्कर ग्रेट पूजा-उत्सव : शहर के नामी-गिरामी प्रतिष्ठानों में खरीदारी पर मिल रहा आकर्षक उपहार, ग्राहकों की उमड़ रही भीड़

मुजफ्फरपुर : आस्था और खुशियों के प्रतीक त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। शॉपिंग के बिना त्योहारों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मुजफ्फरपुर का बाजार सज-धज कर तैयार है।

त्योहारों के इस सीजन में शॉपिंग के अनुभव को और भी खास बनाने के लिए एक बार फिर से दैनिक भास्कर द ग्रेट पूजा उत्सव लेकर आया है। इसका डिजिटल मीडिया पॉर्टनर मुजफ्फरपुर न्यूज है।

शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के साथ मिलकर चलाए जा रहे इस पूजा उत्सव में ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट पर खरीदारी के साथ उपहार जीतने का भी मौका मिलेगा। ग्राहक 31 अक्टूबर तक इस विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते है। विजेताओं को भास्कर कार्यालय में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा दैनिक भास्कर द्वारा चलाए जा रहे द ग्रेट पूजा उत्सव से जुड़े अपने नजदीकी स्टोर से खरीदारी कर आप भी जीत सकते है ढेरो पुरस्कार। इसमें फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, स्मार्ट फोन जैसे ढेरो उपहार शामिल है।

द ग्रेट पूजा उत्सव से जुड़े प्रत्येक प्रतिष्ठान से खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक लकी कूपन मिलेगा। इसे भरकर वहीं रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल देना है। लकी ड्रॉ के माध्यम से भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं को भास्कर कार्यालय में आमंत्रित कर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

शहर के इन प्रतिष्ठानों में करें खरीदारी
लाइफ स्टाइल पार्टनर्स : विजय इंटरप्राइजेज सूतापट्टी, सागर एक्सक्लूसिव मोतीझील। प्रजेंटेड बाय : शिवनाथ प्रसाद ज्वेलर्स, गांधी चौक, छाता बाजार। पावर्ड बाय पार्टनर : नैरोलक सोल्जर पेंट्स, एक कदम आगे।
स्टाइल पार्टनर : श्री लेदर्स।

वैलनेस पार्टनर : वीएससीसी, गोला रोड।
ज्वेलरी पार्टनर : हीरा पन्ना ज्वेलर्स, पुरानी बाजार, ब्रह्मपुरा।
लाइफ स्टाइल : किलर मिठनपुरा, के-लांज कलमबाग, लुइस फिलिप कलमबाग, फर्स्टक्राई कलमबाग, पीटर इंग्लैंड कलमबाग, किलर कलमबाग, एलेन सॉली कलमबाग, बैन हुसेन कलमबाग, स्पाइकर कलमबाग, कॉब छाता चौक, कैंटाविल कलमबाग, पूजा शॉपी सिकंदरपुर, संगम रेडीमेड मोतीझील, एचवी रिटेलर्स गारमेंट्स सूतापट्टी, एचएस मॉल इमलीचट्टी, केसरिया खादी एंड लिनेन कलमबाग चौक।

ज्वेलरी : बीएल सर्राफ ज्वेलर्स छाता चौक, तनिष्क मोतीझील, गोवर्धन राम रामआशीष प्रसाद एंड संस गरीबस्थान रोड।फर्नीचर : यूए एसोसिएट नारायणपुर, आयजा होम्स जेल रोड, ए टू जेड फर्नीचर चंद्रलोक चौक, फर्नीचर वर्ल्ड स्पीकर चौक।इलेक्ट्रानिक : पवन आर्केड तिलक मैदान, इलेक्ट्रानिक जंक्शन कलमबाग चौक।
ऑटोमोबाइल : राजीव ऑटोमोबाइल रामदयालु नगर।
सर्विसेज : होटल अतिथि रामदयालुनगर। डिजिटल मीडिया पार्टनर : मुजफ्फरपुर न्यूज।
अन्य : एमबीए चाप वाला छाता चौक, मां भवानी डेकोर प्रा.लि.जीरोमाइल।

वैनहुसैन के एक्सक्लूसिव शोरूम में आकर्षक ऑफर
मुजफ्फरपुर : कलमबाग रोड स्थित वैनहुसैन एक्सक्लूसिव शोरूम में त्योहारों के अवसर पर मेंस वेयर की खूब खरीदारी हो रही है। शोरूम के प्रोपराइटर उत्कर्ष दीक्षित ने बताया कि यहां मेंस वेयर पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है। छह हजार नौ सौ निनयानवे की खरीदारी पर 750 की शॉपिंग फ्री, नौ हजार नौ सौ निनानवे की खरीदारी पर पंद्रह सौ की शॉपिंग फ्री, चौदह हजार नौ सौ निनानवे की खरीद पर जूता फ्री दी जा रही है। इस तरह से ग्राहक इस ऑफर का खूब लाभ उठा रहे है।

गोवर्धन राम रामआशीष प्रसाद एंड संस ज्वेलर्स में वेरायटी
मुजफ्फरपुर : गरीब स्थान रोड पुरानी बाजार स्थित गोवर्धन राम रामआशीष एंड संस ज्वेलर्स के आधुनिकतम डिजाइनों के आभूषण ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। संचालक नीलमणि गुप्ता ने बताया कि त्योहारों पर आभूषणों की खरीदारी शुभ माना जाता है। हमारे यहां करवा चौथ के लिए सोने के आभूषण आकर्षक डिजाइन में ग्राहक काफी पसंद कर रहे है। झुमके, बाली, लांग सोने की चेन, जेंट्स अंगूठी, डिजाइनदार हार की नई-नई वैराइटी यहां उपलब्ध है। यहां सोने के आभूषण 916 हॉलमार्क में उपलब्ध है। नोट : यदि आप भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक हैं और भास्कर पूजा उत्सव का हिस्सा बनना चाहते है तो 8210933474 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading