पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के भसिया गांव में एक लड़की के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान उज्ज्वला के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता सूरत में मजदूरी करते हैं. वहीं मृतक उज्ज्वला अपनी छोटी बहन के साथ गांव में रहती थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.






