गया. एक दौर था जब गया ज़िले के अति नक्सल प्रभावित डुमरिया, इमामगंज और बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र के लोग गांव और घर से बाहर तक नहीं निकल पाते थे. अब ये दौर है कि यहां के बच्चे जल्द ही हवाई जहाज़ से अपने गांवों को निहारेंगे. हवाई जहाज़ को आसमान में उड़ान भरते देखने वाले बच्चों के लिए हवाई सफर करना सपना भर था, लेकिन अब एक क्लब की पहल से सपना साकार होने जा रहा है. इन इलाकों के छात्र-छात्राओं ने एक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने सपनों के पंख फड़फड़ाए.
दरअसल, नक्सल प्रभावित इलाके में छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए जीवन ज्योति क्लब ने पिछले महीने डुमरिया, बांके बाजार व इमामगंज के 6 परीक्षा केंद्रों पर टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई थी. करीब 5500 स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे. 4 अक्टूबर को रिज़ल्ट आया तो ग्रुप ए से शुभम कुमार एवं प्रियांशु कृष्णमूर्ति और ग्रुप बी से अनुराग अरुण व स्नेहा कुमारी टॉप पर रहे. पुरस्कार के तौर पर अब इन चारों छात्र-छात्राओं को मुफ्त हवाई यात्रा करवाई जाएगी.

हर साल होती है यह प्रतियोगिता
जीवन ज्योति क्लब के निदेशक रंजन कुमार ने बताया कि हर साल ज़िले के पिछड़े और अति नक्सल प्रभावित क्षत्रों में में जीके काॅम्पटिशन कराया जाता है ताकि यहां के बच्चों का भविष्य को संवारा जा सके और ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को राज्य एवं देश स्तर का मंच मिल सके. प्रतियोगिता में बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और टॉप करने वाले बच्चों को इस बार हवाई सफर पर ले जाया जा रहा है. टॉप 15 में शामिल छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा.

चयनित छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन सबका सपना है कि कुछ बेहतर करें और अपने राज्य व देश का नाम रोशन करें. इन स्टूडेंट्स ने कहा ‘हम लोग अब तक हवाई जहाज़ उड़ते देखते थे, लेकिन अब इसमें बैठकर अपनी धरती देखना बहुत रोमांचक होगा.’ इन छात्रों ने सपना पूरा करने और इस तरह के आयोजन करने के लिए क्लब को धन्यवाद भी दिया.



