कैमूरःबिहार के कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतेहरी गांव का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला की अपने पति से कुछ बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद वो गुस्से में आकर तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई. बाद में पास के कुंए में उसने छलांग लगा दी. इस घटना में सभी की मौत हो गई.
![]()
कुंए में भरा था ज्यादा पानी
घटना के बाद गांव मे सनसनी फैल गई है. ग्रामीण कुंए के पास चप्पल देखकर पूरा माजरा समझ गए. उसके बाद शव निकालने में जुट गए. कुएं में इतना पानी भरा था कि शवों को बाहर निकालने में बड़ी मुश्किल हो रही थी. डीजल इंजन से पानी कुंए से निकाला गया. पानी कम होने के बाद कुंए से सभी चार शव बाहर निकाले गए. उसके बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में महिला के पति को हिरासत में लिया गया है.





