जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद शहर के शांति नगर मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या है. घटना बाल्टी फैक्ट्री के पास की है जहां लगभग 30 वर्षीय रविंद्र कुमार ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. युवक अपने मकान में अकेले रह रहा था, जब मृतक की मां मकान पर पहुंची तो देखा कि रविंदर कुमार पंखे से लटका हुआ है. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
परेशान था युवक
मृतक के परिजन का कहना है कि वह मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी कई महीनों से अपने मायके गई हुई थी और वह व्यक्ति घर में अकेले रह रहा था. अचानक उसने आत्महत्या कर लिया है, फिलहाल परिजनों द्वारा आत्महत्या का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. लेकिन जिस तरह से यह युवक अकेले रह रहा था ऐसा लगता है इसके घर में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था और परिवारिक कलह आत्महत्या वजह बन गई.
घर में पसरा मातम
घटना के बाद से घर में मातम का महौल है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां का कहना है कि वह अपनी छोटी बहू के यहां गई हुई थी, आज जब वो आई तो बेटे के पास कुछ कपड़ें लाने गई थी. जब उसने दरवाजा खोला तो उसका बेटा पंखे से लटका हुआ था. वहीं पुलिस द्वारा इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है.




